Monday 21 December 2015

मदमहेश्वर

मदमहेश्वर पंचकेदार का एक और महत्वपूर्ण मंदिर है। ऊखीमठ से १० कि.मी. पर है मनसूना। मनसूना तक सड़क है। यहाँ से पैदल चलना होगा। कुछ दूरी तक चलकर अच्छा पथ मिल जाता है। राँसी गाँव में राकेश्वरी देवी का प्राचीन मंदिर देखते हुए हम गोंढार गाँव आये। यह इस छोर का अंतिम गाँव है। एक कि.मी. पर है वनतोली। रात्रि-विश्राम यहीं करना ठीक रहेगा। यहाँ तक कोई परेशानी नहीं है। सुबह यहाँ से अपनी यात्रा शुरू करें। एकदम चढ़ाई चढ़ कर एक सघन वन से गुजरते पथ पर चलते चलें। कठिन मार्ग से ११ कि.मी. चलकर पहुँचेंगे एकदम अनूठे प्राकृतिक परिवेश में बने मदमहेश्वर के मंदिर के सामने। समुद्रतल से ३२८९ मीटर की ऊँचाई पर बना यह मंदिर अत्यंत आकर्षक है। मंदिर से कहीं अधिक आकर्षक है यहाँ का प्राकृतिक परिवेश। एकदम हरी-भरी घाटी।

1 comment:


  1. Exellent post given in this blog.. We are leading Best Travel Agents Haridwar.We are best Tour and Travel Company in Haridwar. We offer Tour Packages,Hotel Reservation,Car/Coach Rental,Air Ticketing,Train E-Ticket ,Rafting and Camping,Eco tour.

    ReplyDelete