देवभूमि उत्तराखण्ड इतना सुन्दर, इतना मनोरम है कि देवता भी यहां निवास करते हैं । तीर्थयात्रा से मनुष्य के मन में ईश्वर के प्रति श्रध्दा, आस्था तो पैदा होती ही है, साथ ही उसके चरित्र का विकास भी होता है । भारत भूमि के अनेक तीर्थ ऐसे हैं जिन्हें देवताओं ने स्थापित किया है। कई तीर्थों में देवताओं ने स्वयं भक्तों को दर्शन दिया है । प्रतिवर्ष लाखों लोग तीर्थ यात्रा को घर से निकलते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण कर मनवांछित फल पाते हैं ।
ग्रीष्म ऋतु में उत्तराखण्ड के इस प्रदेश में शीत प्रदान जलवायु अत्यन्त सुखद होती है। हिमाच्छादित ऊंची पर्वत श्रेणियां सघन ऊंचे वृक्षों से ढंकी रम्य नदियां घाटियां, कलकलनाद करते झरने, पहाड़ी नद और नदियाँ, हिमनदों के नीचे बहता स्फटिक जल किसका ध्यान आकर्षित नहीं करता । जिस धरती पर हिमालय जैसा पर्वतराज, बद्रीनाथ , केदारनाथ जैसे तीर्थ, पतित पावनी गंगा यमुना , अलकनन्दा, भागीरथी आदि दर्जनों नदियों का उद्गम , पंच प्रयाग, पंच बद्री , पंच केदार, उत्तरकाशी, गुप्त काशी हो ऐसा विलक्षमण क्षेत्र उत्तराखण्ड का गढ़वाल मंडल सही अर्थों में तीर्थ यात्रियों, सैलानियों का स्वर्ग है ।
Thanks for sharing this information via blog.Chardham Tour Agents in .
ReplyDeleteWe are Chardham Tour Operator in Haridwar .Our Best Packages Chardham Package,Teendham Package,Dodham Package,Dodham Package,Ekdham Package,Chardham Helicopter Package.